गोविंदपुर,गदड़ा समेत परसुडीह क्षेत्र में एक सप्‍ताह से जलापूर्ति बाधित,पानी के लिए उठानी पड़ रही परेशानी.

Spread the love

जमशेदपुर :- गोविंदपुर, गदड़ा समेत परसुडीह क्षेत्र में एक सप्‍ताह से जलापूर्ति बाधित है। लोगों को पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। बस्तीवासी अब जहां-तहां से पानी की जुगड़ कर रहे हैं। पानी को लेकर परसुडीह व गोविंदपुर क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। भाजपा झारखंड प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी रामसिंह मुंडा, झारखंड प्रदेश ओबीसी मोर्चा प्रशिक्षण प्रभारी, सुमित कुमार शर्मा और किसान मोर्चा के जिला महामंत्री  दीपू शर्मा ने कहा है कि शहर से सटे मकदमपुर,  परसूडीह,  चांदनी चौक, सालगाझड़ी, सरजामदा, शंकरपुर, सोपोडेरा, बामनगोरा, बारीगोरा, गदड़ा, रहारगोड़ा,  गोविंदपुर  आदि इलाके में एक सप्ताह से जलसंकट है। विभाग के अधिकारियों को इलाके लोगों की चिंता नहीं है। जब से नीर निर्मल परियोजना का पेयजल आपूर्ति क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है, तब से लेकर आज तक अनेकों क्षेत्र में  ब्रांच पाइप-लाइन नहीं लगने के कारण  होम कनेक्शन नहीं हो पाया है। हजारों परिवार इस परियोजना से वंचित हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के चापाकल मरम्मत का कार्य भी बंद कर दिया गया है। पेयजल के लिए कोई दूसरा वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं है। आम लोगों को पानी के लिए जद्दो-जहद करनी पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *