जमशेदपुर :- टेल्को थाना क्षेत्र के टाटा मोटर्स कंपनी परिसर से चोरी करते पकड़ाये दोनों चोरों की निशानदेही पर टेल्को पुलिस ने छापेमारी करके एक ट्रक और टीन मेटल बरामद किया है. इसका मूल्य 5 लाख रुपये के आस-पास बतायी जा रही है. पुलिस ने बरामद समान को जब्त कर लिया है और पकड़ाये आरोपी गोलमुरी मुस्लिम बस्ती का रहने वाला संजय महतो और बिनोद गिरी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
80 पीस टीन मेटल बरामद
टेल्को पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद छापेमारी करके एक ट्रक और 80 पीस टीन मेटल भी बरामद किया है. टीन मेटल के बारे में पुलिस का कहना है कि यह बेहद कीमती है और इसका वजन 43 किलोग्राम है. बुधवार की सुबह 7 बजे चोरी करते हुये दो आरोपियों को वहां के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा था. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया था.
Reporter @ News Bharat 20