गोविंदपुर / जमशेदपुर (संवाददाता ):-गोविंदपुर स्थित मिथिला भवन में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम मड़वा की पूजा की गई, फिर गोधन से लीप कर महिलाओं ने मड़वा का शुद्धिकरण किया। पुनः सारे बटुकों को जलकुंड में हल्दीलेपन के पश्चात स्नान कराया गया। इसमे बटुकों के संबंधियों ने भी सहयोग किया। मड़वा को मिथिला की संस्कृति के अनुसार अरिपन आदि से सजाया गया। इसके बाद समस्त बटुकों का परम्परा के अनुरूप जुटिका (चोटी) बंधन सम्पन्न हुआ।
समिति के द्वारा मैथिली गीत-नाद के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो उपस्थित जनों के मध्य काफी पसंद किया गया।
कल उपनयन का मुख्य कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजीत झा, विजय चन्द्र झा, संजीव झा, मिथिलेश झा, राजीव ठाकुर, सरोज कांत झा, निवास झा, जयप्रकाश झा, अशोक झा पंकज, विक्रम आदित्य सिंह, अश्विनी ठाकुर, राघव मिश्र, पंकज राय समेत समस्त कार्यकारिणी का सराहनीय योगदान रहा ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)