जमशेदपुर:- कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के द्वारा आज मानगो नगर निगम के कई क्षेत्रों में दौरा कर मास्क की चेकिंग की गई एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण नहीं करने वाले लोगों को कड़ी फटकार लगाई गई। मास्क जांच अभियान में मास्क नहीं पहने कई लोगों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया एवं कड़ी चेतावनी दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया इस हफ्ते मानगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कोरोना संक्रमण के दर में बढ़ोतरी हुई है।
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा एवं सरकार द्वारा निर्गत कोरोना से संबंधित दिशा-निर्देश का पालन करना होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का उपयोग करना अति आवश्यक है। डिमना रोड, मानगो चौक, डिमना चौक एवं कई प्रतिष्ठानों, बाजारों में मास्क जांच अभियान चलाया गया
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया प्रतिदिन सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क जांच अभियान चलाया जाएगा और बिना मास्क के पाए जाने पर जुर्माना वसूलते हुए सरकार के निर्गत दिशा निर्देश के अनुसार कार्रवाई किया जाएगा। इस अवसर पर निशांत कुमार राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।
Reporter @ News Bharat 20