जमशेदपुर :- भीषण गर्मी को देखते हुए भूगोल विभाग एवं मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज, ब्लॉक “बी” में पियाऊ की व्यवस्था की गई । साथ ही यह सुनिश्चित कर भूगोल विभाग के कर्मचारी अनिल तिवारी को जिम्मेवारी दी गई कि वे विद्यार्थियों की सहायता से इसे प्रतिदिन भर कर शीतल पेय जल हेतु पियाऊ को सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराएंगे । मौके पर मौजूद विभागाध्यक्ष एस० एस० पांडेय, भवेश कुमार, डॉ० वाज्दा, डॉ० संगीता ने विद्यार्थियों को बारी-बारी से घड़े के वैज्ञानिक एवं आयुर्वेदिक महत्व को रेखांकित किया । घड़ा का जल शीतल पेय होता है । इसका भीषण गर्मी में नियमित सेवन करना फ्रिज एवं वाटर कूलर के जल की तुलना में बहुत ही ज्यादा महत्वशाली है । किसी भी पेय पदार्थ यथा पानी, चाय, कॉफी, मठ्ठा, फलों का रस इत्यादि को घुट घुट कर स्वाद लेकर पीना स्वस्थ आंत एवं संपूर्ण पेट के लिए अति लाभदायक होता है । उपर्युक्त बातों का उल्लेख करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० एस० पी० महालिक ने पियाऊ को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की एवं महाविद्यालय के प्रत्येक विभाग के शिक्षकों से नीजि स्तर पर अपने-अपने विभाग में पियाऊ लगवाने की अपील की । इससे प्रत्येक विभाग के विद्यार्थीयों को इस भीषण गर्मी में शीतल जल हेतु कहीं भी भटकाना नहीं पड़ेगा । इस अवसर पर विभाग के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।