

न्यूजभारत20 डेस्क:- श्री श्री बासंती दुर्गा पूजा समिति,सामुदायिक विकास मैदान,छोटा गोविंदपुर के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिन्दी जी के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी जी,जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह जी,भाजयुमो युवा अध्यक्षता इंद्रजीत सिंह,सतवीर सिंह बग्गा जी,अरविंद पांडेय जी,प्रकाश दुबे,सिंटू झा जी,जितेंद्र कुमार,मृगेंद्र मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित आरती में शामिल होकर माता की पूजा-अर्चना कर माता का आह्वान किया।
