

न्यूजभारत20 डेस्क:- विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल आउटरिच क्लिनिक का उद्घाटन बहारागोड़ा में रेडक्रॉस सोसाइटी (बहारागोड़ा इकाई) के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवा को लोगों के द्वार तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। क्लिनिक का उद्घाटन पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष श्री अनन्या मित्तल और मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक महोदय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस कार्यक्रम में झारखंड के प्रथम स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश सरंगी और रेडक्रॉस सोसाइटी बहारागोड़ा इकाई की सचिव डॉ. बिनी सरंगी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार आमजन के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को स्वास्थ्य जांच और परामर्श सेवाएं भी प्रदान की गईं। क्लिनिक का उद्देश्य बहारागोड़ा और आस-पास के क्षेत्रों में कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा समय पर इलाज उपलब्ध कराना है। रेडक्रॉस सोसाइटी और मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा किया गया यह संयुक्त प्रयास क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल माना जा रहा है।