जमशेदपुर:- आज सोनारी स्थित श्री श्री नर्मदेश्वर काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ हेतु कुंज नगर सोनारी से दुमुहानी संगम तक कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें कुल 121 महिला सहित लगभग 250 लोग शामिल हुए। यह कलश यात्रा सोनारी कुंज नगर स्थित मंदिर प्रांगण से निकलकर ,पंचवटी नगर होते हुए दुमुहानी संगम पर गई वहाँ पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चार संकल्प एवं पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात सभी व्रतियों ने अपने अपने कलश में जल भरा और पदयात्रा कर हुए पंचवटी नगर स्थित श्री श्री नर्मदेश्वर काली माता जी के मंदिर में सभी कलश को स्थापित कर कलश यात्रा को पूर्ण विराम दिया गया।
ज्ञात हो कि सोनारी बाल विहार , कुंज नगर में विगत कई वर्षों से मंदिर निर्माण चल रहा था ,वर्षो बाद अब मंदिर का निर्माण पूर्ण का कार्य पूर्ण हो हुआ हैं।
हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मंदिर में मूर्ति स्थापना के बाद प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान किया जाता है ,इसी क्रम में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है जो 29, 30 जून से 1 जुलाई तक चलेगी । कलशयात्रा के साथ ही अनुष्ठान की शुरुआत हो गई हैं, प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान हेतु बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पुरोहित को बुलाया गया है ,जो आगामी 3 दिनों तक पूरे विधि विधान से पूजा संपन्न कराते हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को संपन्न करायेगें ।
1 जुलाई को भजन कीर्तन संध्या सह भंडारा का आयोजन किया गया है । आज इस कलश यात्रा में मंदिर के सचिव अधिवक्ता रवि ठाकुर, सोनू ठाकुर , अभिनंदन सिंह ,कार्तिक कुमार रिंकू ठाकुर कैलाश ठाकुर, काजल दास , शिव शंकर प्रसाद मनोज साह ,राकेश ठाकुर, मनोज बंटू,आदित्य ,आयुष सागर, रोहित ,राहुल राकेश ,समाजसेवी श्री विनोद राणा,डॉ राजीव कुमार, सुजीत वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Reporter @ News Bharat 20