जमशेदपुर (संवाददाता ):-विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कडाके की ठण्ड को देखते हुए मे. रूंगटा संस प्राईवेट लिमिटेड, चाईबासा के सौजन्य और आयकर विभाग की सहभागिता से दिनांक 25/12/2021 को सदर प्रखण्ड चाईबासा के कुर्सी पंचायत अंतर्गत ग्राम डोंकासाई, पुरनिया, कुर्सी, बड़ा जयपुर, छोटा जयपुर, मौदी और कांकुसी लादुबासा के वृध, विधवा और असहाय गरीबों के बीच रूंगटा ग्रूप के प्रतिनिधि श्री किशन ठाकुर और आयकर पदाधिकारी श्री संजय कुमार पुरती के हाथों 200 कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य श्रीमती पेलोंग देवगम, महालक्ष्मी सखी मंडल सदस्य श्रीमती अलोबती राऊत, ग्रामीण श्री हरीशचंद्र देवगम, लखिन्द्र महाराणा, बबलू गोप , मकलीन देवगम, रेंगो पडेया, कान्ड़े देवगम, सिद्धेश्वर देवगम आदि उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)