होल्डिंग टैक्स में वृद्धि आम जनता पर जुल्म है–गुंजन यादव,जुगसलाई में होल्डिंग टैक्स के खिलाफ निकला मशाल जुलूस

Spread the love

जमशेदपुर(संवाददाता ):-झारखंड सरकार द्वारा नगर निकाय अंतर्गत होल्डिंग टैक्स में की गई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में भाजपा जुगसलाई मंडल द्वारा चलाये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में आज जुगसलाई में मशाल जुलूस निकाला गया।मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन के नेतृत्व में यह जुलूस विंध्यवासिनी मंदिर से घोड़ा चौक तक निकाला गया।इस मशाल जुलूस में विशेष रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव एवं जिला महामंत्री अनिल मोदी शामिल हुए।इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए गुंजन यादव ने कहा कि हेमंत सरकार प्रदेश की सबसे अकर्मण्य ओर निकम्मी सरकार है।इस सरकार को जन सरोकारों से कोई लेना देना नही है।कोरोना काल में इस सरकार का कुप्रबंध झारखंड की जनता देख चुकी है।और अब कोरोना काल मे मिले जख्मो पर मरहम की बजाय होल्डिंग टैक्स बढ़ाकर नामक छिड़कने का कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि भाजपा बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स के विरोध में है।उन्होंने सरकार से मांग की की अविलंब बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स को वापिस लिया जाए वरना भाजपा कार्यकर्ता लगातार संघर्ष कर इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।अनिल मोदी ने कहा कि नगर निकाय में सुविधाओं का अभाव है।सरकार का ध्यान सुविधाएं बढानें की बजाय टैक्स बढानें पर है।उन्होंने कहा कि होल्डिंग टैक्स में वृद्धि अतार्किक ओर अव्यवहारिक है इसे जनहित में तुरंत वापिस लेना चाहिए।हेमेंद्र जैन नें कहा कि होल्डिंग टैक्स के विरोध में भाजपा का यह आंदोलन जारी रहेगा ।पहले चरण में होल्डिंग टैक्स के विरोध में क्षेत्रवार हस्ताक्षर अभियान के बाद मशाल जुलूस ओर आगे भी यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।मशाल जुलूस विंध्यवासिनी मंदिर से शुरू होकर शिव मंदिर रोड,धर्मशाला रोड,चौक बाज़ार,मैन रोड होते हुए घोड़ा चौक में जाकर समाप्त हुआ।जुलूस में लोग अपनें हाथों में मशाल एवं तख्तियां लिए हुए थे।एवं हेमंत सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे।इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष अनमोल शर्मा, प्रकाश जोशी दीपक निषाद, सांवरलाल शर्मा, चंद्रशेखर दास, सुंदर गुप्ता, मुन्ना अग्रवाल, इंदर जैन, आलोक वाजपेयी, हरेराम यादव, हरजिंदर सिंह निक्के, रविशंकर तिवारी, उषा देवी, अरविंदर कौर, प्रकाश अग्रवाल, गणेश रविदास, शेखर शर्मा, पिंटू शर्मा, सुनील शर्मा, पिंटू सैनी, शिव शर्मा, अशोक सारस्वत, ओमप्रकाश पाठक, अभिजीत सरकार, बिमल अग्रवाल, अनूप खां, नितिन झा, नीरज शुक्ला, प्रभाकर प्रसाद, इंदर तिवारी, संतोष सिंह, सन्नी भामरा, विजय विश्वकर्मा, विनीत गुप्ता,पंकज अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, नितेश शर्मा, राजा सिंह, राम गिरी, संजय, स्वरूप गोलछा, कमल जैन, पिंटू अग्रवाल, रीता देवी,भुची देवी,रेणु आहूजा,सजना मिश्रा, उषा देवी,सुनीता पांडेय एवं अन्य उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *