

जमशेदपुर :- आदित्यपुर के “मंगलम सिटी” के उद्यान में आज स्वतंत्रता दिवस समरोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आज़ादी के इस अमृत महोत्सव काल में मां भारती और आजादी के सच्चे सिपाही को नमन किया गया। इस अवसर पर झंडोतोलन के साथ साथ अनेक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान देशभक्ति गीत – संगीत की प्रस्तुति की गई । साथ ही बच्चों द्वारा विविध परिधानों में सज धज कर अपनी अपनी किरदार के अनुसार (फेंसी ड्रेस) प्रस्तुति दी गयी। बच्चों द्वारा देशभक्ति आधारित एक नाटिका “UNITY IN DIVERSITY” भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरष्कृत भी किया गया। इस “स्वतंत्रता दिवस” के कार्यक्रम में सभी उम्र वर्ग के लोगों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के दौरान “जय हिंद, जय भारत.., वन्दे मातरम” से सम्पूर्ण ‘मंगलम सिटी ‘ गुंजायमान् रहा। अपने देश, राष्ट्र के प्रति समर्पित होने, संविधान की रक्षा और राष्ट्र उन्नति के पथ पर सदा अग्रसर रहे, इन सभी वचन और प्रतिज्ञा के साथ इस सभा का समापन हुआ।


Reporter @ News Bharat 20