

आदित्यपुर:- मणिपुर में विगत तीन महीनों से जारी जातिगत हिंसा पर केंद्र सरकार और मणिपुर राज्य सरकार की उदासीनता के विरोध में इंडिया गठबंधन मंगलवार को प्रदर्शन करेगा. जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रदर्शन में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), राजद समर्थित सभी सहयोगी दल शामिल होंगे. का मंगलवार को सरायकेला समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करेगा. इस सम्बन्ध में नवगठित इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार के संयोजन में संयुक्त प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. अंबुज कुमार ने कहा कि तीन महीनों से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है.इसके बावजूद इस मामले में भाजपानीत केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार की चुप्पी शर्मनाक है. माननीय सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान और टिप्पणी के बावजूद भाजपा शासित केंद्र और राज्य सरकार की अकर्मण्यता निहायत ही मानवीय संवेदनाओं एवं मूल्यों के विपरीत है. कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा करते हुए झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो ने कहा कि उक्त मार्मिक घटना पर तत्काल रोक लगाते हुए शांति बहाल करने एवं मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर झामुमो कांग्रेस राजद टीएमसी आदि दलों की ओर से नवगठित इंडिया गठबंधन के तहत मंगलवार को सरायकेला-खरसावां जिला समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आहूत किया गया है.
30 अगस्त को कांग्रेस भवन रांची में आयोजित गठबंधन की बैठक में सभी घटक दलों में सहमति बनी है कि कार्यक्रम में शामिल होकर पूरे जोशो-खरोश के साथ भाजपा की चाल, चरित्र और मानसिकता को आम जनता के बीच उजागर किया जाएगा. तत्पश्चात उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए मणिपुर की घटना पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का अनुरोध पत्र सौंपा जाएगा.
उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राजद, टीएमसी, जदयू, आम आदमी पार्टी, वाम दल आदि के जिलांतर्गत सभी केंद्रीय सदस्यों, जिला कमिटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों, तमाम प्रखंड एवं नगर के अध्यक्ष-सचिव और पार्टी स्तर के सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी करते हुए कहा कि मंगलवार को प्रातः 11 बजे ससमय उपस्थित होकर कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे. प्रेस वार्ता में झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेन्दु महतो, राजद जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, आम आदमी के नेता प्रेम कुमार सिंह, राजद प्रदेश महासचिव वीरेंद्र यादव, झामुमो नेता पवित्रो बर्मन, टीएमसी नेता बाबू तांती, जदयू नेता बृजमोहन सिंह आदि उपस्थित थे.

