जमीन घोटाले मामले में इंद्राथ खुर्द के दीनानाथ मिश्र को बिक्रमगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार , गए जेल

Spread the love

बिक्रमगंज :-  दुर्गाडिह के उमाशंकर मिश्र की जमीन बाचमुनी देवी को फर्जी तरीके से जमुना मिश्र की लड़की बनाकर बिक्री कराने के मामले में बिक्रमगंज थाना कांड संख्या 486/19 में इन्द्रार्थ खुर्द के दिनानाथ मिश्र को बिक्रमगंज थाना ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विदित हो कि उमाशंकर मिश्र ने 21/10/2019 को बिक्रमगंज थाना में भा०द०वि० की धारा 420, 467 और 468 के तहत थाना कांड संख्या 486/2019 दायर किया है जिसमें इनका कहना है कि नावल्द जमुना मिश्र ने अपनी सारी संपत्ति वर्ष 1985 में हीं अपने सगे भाई शिवाधार मिश्र को बक्सिस कर दिया था । इसके तीन-चार वर्ष बाद जमुना मिश्र और शिवाधार मिश्र मर गये। शिवाधार मिश्र के पुत्र उमाशंकर मिश्र है जिनके चचेरे भाई हरिगोविन्द मिश्र ने अपनी सगी बहन बाचमुनी देवी को स्व० जमुना मिश्र की लड़की बनाकर जो जमीन 35 वर्ष पूर्व जमुना मिश्र ने शिवाधार मिश्र को बक्सिस कर दिया था उसे बाचमुनी देवी से सितंबर 2019 में दिनाना‌थ मिश्र, विजय मिश्रा एवं मदन सिंह के नाम एक साजिश के तहत लिखवा लिया है जिसमें उक्त पांचों के अलावा गवाह, पहचान और तत्कालीन अवर निबंधक विशाल कुमार भी अभियुक्त बनाए गए हैं। माननीय उच्च न्यायालय पटना ने क्रि०मिस० नं० 18950/2021 में दिनांक 04/01/2021 को पारित अपने फैसले में इनके अग्रीम जमानत याचिका को खारीज कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *