लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के सभागार में इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष के बच्चों का इंडक्शन मीट कराया गया

Spread the love

जमशेदपुर (संवाददाता ):- दिनांक 16 अक्टूबर 2021 को करंडीह स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के सभागार में इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष के बच्चों का इंडक्शन मीट कराया गया। इस अवसर पर 1000 बच्चों की उपस्थिति के साथ प्राचार्य और संबंधित शिक्षक उपस्थित थे।।प्राचार्य डॉक्टर(प्रोफेसर) अशोक कुमार झा जी ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय अपनी स्थापना की गौरवशाली 50 वर्ष पूरे कर रहा है इसलिए यह बेहद ही विशेष और महत्वपूर्ण बात होगी की ऐसे अवसर पर आपने इस महाविद्यालय को अपने उच्चतर शिक्षा के लिए चुना और मैं आपको यह आश्वस्त दिलाना चाहता हूं कि यहां पर जितने भी शिक्षक हैं वह सभी हुनरमंद, अनुभवी और अपने-अपने विषयों में महारत हासिल रखे हुए हैं।। प्राचार्य महोदय ने सारे अंतरस्नातक यानी इंटरमीडिएट के शिक्षकों का बच्चों से परिचय करवाया और कहा कि आप बच्चों से हमें बहुत सारी आशाएं हैं ।आप विद्यालय से निकलकर महाविद्यालय आए हैं यह विद्यालय नहीं है बल्कि इसमें महा लगा हुआ है महा का अर्थ होता है आपके अंदर की जो महानता है जो बड़प्पन है जो गुण है उस को निखारने का यह अवसर आपको प्रदान करता है महाविद्यालय में आने का अर्थ कि एक जिम्मेदारी का होना भी होता है जब तक आप विद्यालय स्तर पर होते हैं तब तक आप शिक्षकों की निगरानी में समाज की निगरानी में परिवार के निगरानी में बढ़ते हैं परंतु जब व्यवस्था के मुताबिक आप 10th पास कर लेते हैं और महाविद्यालय की ओर रुख करते हैं तो वह इस बात का प्रमाण होता है कि अब आप बड़े हो गए हैं और आपके ऊपर समाज के परिवार की राज्य की और इस देश का जिम्मेदारी आपके ऊपर है और आप ही देश के कर्णधार हैं। इसलिए आपको मोबाइल से निकलकर प्रतिदिन पढ़ने की आदत डालनी चाहिए, रोजाना रात को लिखने की आदत डालनी चाहिए कि आपने आज दिन भर क्या क्या किया है और आपका अगला मकसद क्या होना चाहिए, अगला लक्ष्य क्या होना चाहिए। इस पर भी आप अपनी डायरी में जरूर नोट करें बच्चों को प्राचार्य ने कोविड-19 महामारी के विषय में जागरूक करते हुए आगे बढ़ने का निर्देश दिया और कहा है कि नवंबर दिसंबर माह में सरकार के दिशा निर्देशानुसार प्रथम वर्ष के बच्चों का टर्म वन परीक्षा ली जानी है इसलिए आप सभी रोजाना महाविद्यालय आए और संबंधित शिक्षकों से सहायता प्राप्त करें और अच्छे अंक प्राप्त कर अपना तथा महाविद्यालय का नाम रोशन करें।धन्यवाद ज्ञापन कुमारी पूजा दत्ता ने दिया।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा इंटरमीडिएट इंचार्ज प्रोफेसर विनोद कुमार, प्रोफेसर विनय गुप्ता प्रोफेसर अरविंद पंडित साथ ही हेड असिस्टेंट सौरभ कुमार वर्मा, वीरेशचंद्र सरदार,अजित कुमार सिंह, विनय कुमार और इंटरमीडिएट के शिक्षकों में डॉ प्रशांत,सुश्री लुशी रानी मिश्रा,सीता मुर्मू, सुश्री सुमित्रा सिंकु, जैस्मिन सोरेन,श्रीमती नितुवाला,श्रीमती सोमदास,कुमारी पूजा गुप्ता,सुश्री पूजा कुमारी दत्ता, मौसमी दत्ता, जय प्रकाश मिश्रा, श्रीमती रेणु पांडे,अनिमेष कुमार बक्शी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *