उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी आदित्यपुर में RAF बटालियन के द्वारा सुरक्षा एवं सेना से संबंधित दी गई जानकारी

Spread the love

आदित्यपुर (संवाददाता ):-उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी आदित्यपुर में आज दिनांक 19 जनवरी को सुंदर नगर स्थित RAF बटालियन के द्वारा सुरक्षा एवं सेना से संबंधित जानकारी दी गई ,विद्यार्थियों को विभिन्न परिस्थिति में सेना एवं रैपिड एक्शन फोर्स के द्वारा भी तथा विभिन्न प्रकार के गैर सामाजिक कार्य को कंट्रोल करने के लिए उपयोग करने वाले आंसू गोला गया लाठी सुरक्षात्मक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई , इसी क्रम में उपयोग करने वाले अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन भी कराया गया।विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा तथा अपने बचाव हेतु उपयोग में लिए जाने वाले हेलमेट उसके उपयोग के बारे में जानकारियां दी गई। किस प्रकार भविष्य में देश एवं समाज के सुरक्षा हेतु विद्यार्थी अपने जीवन में अनुशासन को एक अहम हिस्सा बनाएंगे उसके बारे में विस्तृत रूप में मार्गदर्शन कमांडेंट प्रवीण कुमार के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार आर एस ए कन्हैया ,रजनीश ,लिप्सा,शुभलक्ष्मी, आशा लता ,सविता ,अशोक कुमार, विनायक आदि उपस्थित थे। विशेष परिस्थिति में किस प्रकार भीड़ को नियंत्रित किया जाता है तथा विभिन्न सामाजिक कार्य में सहयोग आदि के बारे में शाह कमांडेंट प्रवीण कुमार विशेष प्रकाश डालें इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका श्रीमती संध्या प्रधान के द्वारा RAF के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम तथा विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने हेतु धन्यवाद ज्ञापन की। इस प्रकार के कार्यक्रम में विद्यार्थी अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारण करने में एक शुभ अवसर पाने की बात कही । इस अवसर परRAF के द्वारा विद्यालय में पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय के आसपास को भी साफ सफाई किया गया । RAF के टीम एवं कमांडेंट विद्यालय का विज्ञान प्रदर्शनी एवं लाइब्रेरी का प्रदर्शन किया तथा आने वाले दिनों में विद्यालय में अपना भागीदारी निभाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *