बहरागोड़ा (संवाददाता ):-बहरागोड़ा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेष कुमार साहु, अंचल अधिकारी जीतराय मुर्मू के द्वारा बहरागोड़ा प्रखंड अन्तर्गत साण्ड्रा, छोटापारूलिया, मानुषमुड़िया, माटिहाना एवं खण्डामौदा पंचायत के क्लस्टर एवं मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया। जिसमें पानी , बिजली, शौचालय, डेक्स-बैंच आदि सुविधा का निरीक्षण किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु, अंचल अधिकारी जीतराय मुर्मू द्वारा बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए रूट चार्ट के अनुसार मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि चुनाव के समय पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र तक लाने ले जाने में किसी तरह की कठिनाई ना हो। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का भी आकलन किया गया। प्रशासन शांतिपूर्ण व सुरक्षा के माहौल में चुनाव कराने को तैयार है। साथ में बड़ाशोल थाना प्रभारी शशि कुमार, इस्पेक्टर राईफल मुर्मू आदि उपस्थित थें।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)