

आदित्यपुर:- जमशेदपुर जैप 6 में कार्यरत इंस्पेक्टर मकरध्वज राम की पुत्रवधू महिमा प्रभाकर बीपीएससी 2018 की परीक्षा में सफल होकर विधानसभा सचिवालय में सेक्शन ऑफिसर के पद पर चयनित हुई। महिमा प्रभाकर एवम उनके पति पंकज कुमार जमशेदपुर में ही पंजाब नेशनल बैंक के अलग अलग शाखा में कार्यरत हैं। महिमा ने अपनी सफलता के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया तथा इस सफलता को अपने पति, माता पिता, परिजनों एवम मित्रों को समर्पित किया और कहा कि यह उनके मेहनत एवम बड़े जनों के स्नेह एवम आशीर्वाद का ही परिणाम है।

