अमेरिकी लेखक वॉशिंगटन इरविन की लघुकथा से प्रेरित लघु फिल्म “मुक्ति” की शूटिंग सरायकेला और जमशेदपुर के कई लोकेशन पर संपन्न, कीताडीह निवासी व मुम्बई के निर्देशक दीपक देव के निर्देशन में बनी फिल्म “मुक्ति” ओटीटी पर होगी रिलीज

Spread the love

जमशेदपुर / सरायकेला : वीपीआरए एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाये जा रहे लघु फिल्म “मुक्ति” की शूटिंग संपन्न हुई। लगभग एक हफ्ते तक चले शूटिंग में बड़ा कांकडा, सरायकेला, सिदगोड़ा, मानगो, शास्त्रीनगर, कदमा, साकची के कई लोकेशन पर कहानी को फिल्माया गया।

लघु फ़िल्म मुक्ति अमरिकी लेखक वॉशिंगटन इरविन के लघुकथा से प्रेरित है। वाशिंगटन इरविंग,एक अमेरिकी लेखक व इतिहासकार थे, जिन्होंने 19वीं सदी के शुरुआत में राजनयिक की भूमिका निभाई थी। मुक्ति की कहानी एक ऐसे लड़के के इर्द गिर्द घूमती है, जो रूहानी दुनिया के भटकाव से बाहर निकलना चाहता है, उसने वह वक्त भी देखा है, जब लाखों लोग बेघर हो गए, नारी सौंदर्य को लेकर उत्सुक युवक इस दुनिया से निकल कर एक काल्पनिक दुनिया बना लेता है, फिर वह मानसिक विकृति के दौरे से गुजरता है।

फिल्म का स्क्रीनप्ले और निर्देशन कीताडीह निवासी व मुंबई में कार्यरत दीपक देव ने किया है। इससे पहले दीपक देव के निर्देशन में बनी लघु फ़िल्म कन्नकी, धूमकेतु, गांधारी ने देश भर में चर्चा बटोरी है। हंगामा, एमएक्स प्लेयर और यु ट्यूब पर उनकी फिल्मों को लगभग 60 लाख से ज्यादा दर्शक मिले है।

लघु फ़िल्म मुक्ति में मुख्य भूमिका संजय दत्ता और प्रज्ञा सिंह ने निभाई है, वही कन्हैया लाल, ज्योति मिश्र , निखिल दुबे, बबलू राज , आशीष कुमार, शरणदीप सिंह भुई, तरुण कुमार, सुशील कुमार महतो, सिद्धार्थ सिंह, आयुष, दीपक, अमित कुमार सिंह एवं अन्य सहायक भूमिका में है।

प्रकाश केसरी और आकाश सोम ने फ़िल्म के कैमरामैन है, वही कला निर्देशक दीपक कुमार , प्रोडक्शन मैनेजर आशीष कुमार, प्रोडक्शन हेड प्रतीक चौरसिया, प्रोडक्शन कंट्रोलर कुणाल डे, लाइन प्रोड्यूसर अंकुर कांत, प्रोडक्शन में शरणदीप सिंह, अविनाश कुमार, अनिल यादव, नीरज इत्यादि है। रूप सज्जा अर्पिता पांडे और रितिका बनर्जी ने किया है।

फ़िल्म के एडिटिंग व पोस्ट प्रोडक्शन का कार्यं विकास-प्रकाश की युवा निर्देशक जोड़ी करेगी, वही डी आई तथा स्पेशल इफेक्ट का कार्यभार कुणाल डे संभालेंगे। मुक्ति आने वाले समय में मुंबई से ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *