दावथ (रोहतास):- बेटियों को आगे बढ़ने में मदद करें। बेटा और बेटी में फर्क ना करें। बेटियों के जन्म पर दुखी होने की बजाय खुशियां मनाएं। ये बातें पत्रकार चारोधाम मिश्रा ने अपनी बेटी अनन्या मिश्रा के जनमोत्स्व पर कहा। समाज में बेटियों की बराबरी की भागीदारी हो और उन्हें शिक्षित किया जाए।
वेदों में भी लिखा है की बेटी के जन्म होने पर भगवान भी खुश होते हैं।सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की हम सभी को मिलकर बढ़ाना होगा। यदि किसी को बेटी होती हैं तो उन्हें गिफ्ट और मिठाई देकर उन्हें सम्मानित किया जाए। इस अवसर पर पत्रकार राजू पाठक, मुकेश कुमार सिंह,पीके मिश्रा, आचार्य पंडित उमेश पाठक, पंचम सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।