जमशेदपुर :- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए इंटर परीक्षा के परिणाम की घोषणा की है. इस परीक्षा में जमशेदपुर केंद्र से कुल 325 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 23 छात्रों ने सीए इंटर की परीक्षा पास कर सीए फाइनल मे पहुंचे. 49 छात्र ऐसे थे, जो पहले या दूसरे समूह में सफल रहे. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों में स्नेहल सिंघानिया, कोयना गोस्वामी, अनुराग साहा, सोनम अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, मेहुल भरतिया, संस्कृति, श्रेया कुमारी, भावेश गोयल, पल्लव अग्रवाल आदि है. जमशेदपुर सीए शाखा प्रबंध समिति ने सफल उम्मीदवारों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की है. जो छात्र इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं, उनको अगले प्रयास के लिए कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करने के लिए उत्साह प्रदान किया. यह जानकारी जमशेदपुर शाखा सचिव सीए योगेश शर्मा के द्वारा दी गयी है.