सरायकेला खरसावां:- अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मोईन अख्तर एवं जिला तंबाकू परामर्श अशोक कुमार यादव द्वारा संयुक्त रुप से सरायकेला अंतर्गत बिरसा चौक स्थित विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।इस दौरान खाद्य प्रतिष्ठानों द्वारा बेचे जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे -दूध,दही,मक्खन,ब्रेड,कोलड्रिंक, कुरकुरे,चिप्स इत्यादि की गुणवत्ता की जांच की गई। निरीक्षण के क्रम में दो दुकानों में M/S, SS जनरल स्टोर और M/S पंकज जनरल स्टोर को प्रतिबंधित गुटखा पान मसाला बेचते हुए पाए गए दोनों पर कोटपा एक्ट के तहत जुर्माना वसूला गया।अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला द्वारा खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इस तरह के सघन छापामारी अभियान जारी रखें और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें।इस अभियान में सामाजिक कार्यकर्ता राधिका कुमारी एवं पुलिस कर्मी आदि उपस्थित रहे।
Reporter @ News Bharat 20