बहरागोड़ा (संवाददाता) :– बहरागोड़ा प्रखंड मे मंगलवार को डी एल एस ए जमशेदपुर एवं एस डी एल एस सी घाटशिला के सचिव के आदेशानुसार बहरागोड़ा लीगल एड क्लीनिक के पीएलभी द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। जहां महिला सशक्तीकरण,बाल विवाह, कन्यादान योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। फिर बहरागोड़ा सीएचसी में जिला मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां जमशेदपुर सदर अस्पताल के मानसिक रोगी के डॉक्टर दीपक कुमार गिरी, तेज्जिन कुल्लू के द्वारा मानसिक रोगियों का जांच किया गया। उक्त शिविर में कुल 159 मानसिक रोगियों का निशुल्क जांच किया गया तथा निशुल्क दवाई का भी वितरण किया गया। उक्त शिविर को सफल बनाने के लिए बहरागोड़ा लीगल एड क्लीनिक के पीएलभी आनंद कुमार साव,राजेश प्रहराज, दीपक कुमार जेना आदि उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)