

सूर्य से तूफान, ठप हो सकती है पूरी धरती पर या धरती के कुछ खास हिस्सों में इंटरनेट सेवा,भविष्य में धरती पर ऐसा तेज सौर तूफान आएगा जो धरती पर इंटरनेट प्रलय ला सकता है,सूर्य से निकले मैग्नेटाइज्ड और चार्ज्ड पार्टिकल्स से नहा जाएगी धरती,समुद्रों में फैली इंटरनेट केबल पर भी पड़ सकता है असर,सौर तूफान से रिपीटर्स फेल हो सकते हैं. केबल में करंट बंद होते ही इंटरनेट नेटवर्क ठप हो जाएगा,यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की शोधकर्ता संगीता अब्दू ज्योति ने रिसर्च के बाद किया ये दावा,सौर तूफान से इंटरनेट सेवा बंद हो जाएगी तो अर्थव्यवस्था, संचार प्रणाली, डिफेंस, टेलिकॉम जैसे सेक्टर पर पड़ेगा प्रतिकूल प्रभाव,सौर तूफान की जानकारी बहुत कम है. ऐसे में कितना नुक्सान होगा यह कहना बेहद कठिन।


Reporter @ News Bharat 20