जमशेदपुर (संवाददाता ):-विगत दिनों चिन्मया स्कूल की छात्रा सुरभि गिरी को एसडीएसएम स्कूल प्रशासन द्वारा जो परीक्षा नहीं देने दिया गया,एआईडीएसओ छात्र संगठन इसकी निंदा करती है।नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा ने कहा कि एसडीएसएम स्कूल प्रशासन द्वारा ऐसा करना निंदनीय है छात्रा को परीक्षा देने से वंचित किया गया जिससे छात्रा का वर्षों की मेहनत व्यर्थ हो गई। माता पिता तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा गुहार लगाए जाने पर भी स्कूल प्रशासन द्वारा छात्रा को परीक्षा में सम्मिलित ना करना बेहद ही शर्मनाक है।एआईडीएसओ छात्र संगठन प्रशासन से मांग करती है कि एसडीएसएम स्कूल प्रशासन पर कठोर कार्रवाई करें,अन्यथा छात्र संगठन आंदोलन को बाध्य होगी।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)