बदलते मौसम के साथ सेहत का ख्याल रखना जरुरी- डॉ. शंकर टुडू

Spread the love

जमशेदपुर: मौसम के अचानक बदलाव से क्षेत्र में ठंड का एहसास होने लगा है. सोमवार की सुबह हो रही रिमझिम बारिश से मौसम काफी सुहाना हो गया. मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने छतरी लेकर रिमझिम बारिश का आनंद लिया. अचानक दो दिन से आसमान में काले बादल छाए रहने तथा झमाझम बारिश से लोग परेशानी का सामना कर रहे थे. मौसम के बदलने से लोग बीमार होने लगे थे. बारिश से बचाव को लेकर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. शंकर टुडू ने बताया कि बेमौसम बारिश से लोगों को बचने की जरूरत है. खासकर बुजुर्ग और बच्चे बारिश में भीगने से बचें. साथ ही खान-पान पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस मौसम में सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द, लोगों को हो रही है इसलिए बचने की जरूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *