

चाईबासा : मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में अगले 3 घंटे के भीतर कभी भी बारिश हो सकती है. यहां पर हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. जिले में कुछ जगहों पर 30 से लेकर 40 किलोमीटर की रफ्तार पर तेज हवाएं भी चल सकती है. इस बीच गर्जन के साथ बारिश के साथ-साथ वज्रपात भी हो सकती है. मौसम विभाग ने झारखंड के किसानों से भी अपील की है कि वे अपने खेतों में नहीं जाएं. मौसम सामान्य होने तक प्रतीक्षा करें. बारिश होने पर पेड़ या बिजली खंभे के नीचे शरण नहीं लेने के लिए भी अलर्ट किया है.


Reporter @ News Bharat 20