

आदित्यपुर : आदित्यपुर के गुमटी बस्ती रवि मेडिकल स्टोर से ठीक 100 मीटर की दूरी पर ही बिजली विभाग का कार्यालय है, लेकिन यहां से बिजली विभाग के कर्मचारी को पहुंचने में 3 घंटे तक का समय लग गया. हुआ यूं था कि आज सुबह रवि मेडिकल के उपर एक पेड़ की डाली टूटकर बिजली तार पर गिर गई थी. इसके बाद जोरदार धमाका हुआ था. इसके बाद बिजली अपने आप कट गई थी. घटना के बाद लोगों ने इसकी जानकारी बिजली विभाग को भी दी थी, लेकिन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को पहुंचने में करीब 3 घंटे लग गए. इस कारण से लोग काफी भन्नाए हुए थे. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ही बिजली तार पर पेड़ की डाली टूटकर गिरने से कई घरों के बिजली उपकरण जल गए हैं. इससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है. लोग इसकी भरपाई करने की भी मांग कर रहे हैं.


Reporter @ News Bharat 20