BJP के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा ने क्यों जॉइन की TMC

Spread the love

पश्चिम बंगाल (एजेंशी): पश्चिम बंगाल में विधानसभा के पहले चरण के चुनाव शुरू होने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कदावर नेता और अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में केंद्रीय मंत्री रह चुके, यशवंत सिन्हा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का दमन थम लिया. कोलकाता में कई पार्टी नेताओं की मौजूदगी में टीएमसी की सदस्यता लेते हुए यह पार्टी जॉइन करने के कई कारण बताए. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि देश आज ‘अप्रत्याशित परिस्थितियों’ का सामना कर रहा है.

बता दें कि यशवंत सिन्हा जो अटल सरकार और उसके पहले 1990 में चंद्रशेखर की कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं, पिछले काफी वक्त से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी के आलोचक रहे हैं. उन्होंने 2018 में पार्टी आलाकमान से गंभीर मतभेद होने के बाद बीजेपी छोड़ दी थी.

आज तृणमूल की सदस्यता लेने के बाद उन्होंने बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में ममता बनर्जी का साथ देने की शपथ ली. तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि ‘हम यशवंत सिन्हा का अपने पार्टी में स्वागत करते हैं. चुनावों में बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में उनके आने से मजबूती मिलेगी.’

उन्होंने टीएमसी से जुड़ने की अहम् वजह क्या रही मिडिया के मध्य से जनता के सामने रखा,

यशवंत सिन्हा ने कहा कि ‘ममता जी पर हमला अहम मोड़ था. यही फैसले का वक्त था कि मैं टीएमसी जॉइन करूं और ममता जी को सपोर्ट करूं.’

उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ‘देश आज एक अप्रत्याशित स्थिति का सामना कर रहा है. किसी भी लोकतंत्र की ताकत उसकी लोकतांत्रिक संस्था में होती है. लेकिन अब न्यायपालिका सहित देश की सभी संस्थाएं कमजोर हो चुकी हैं. अटल जी के समय में भी बीजेपी जनसंदेश में विश्वास करती थी. लेकिन आज की सरकार जनता को कुचलने और राज करने में भरोसा करती है. अकाली और बीजेडी, बीजेपी को छोड़ चुके हैं. आज बीजेपी के साथ कौन खड़ा है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *