JAC BOARD 12th EXAM:- परीक्षा का शब्द सुनते ही कई छात्रों को तनाव तो जरूर आता है। यह प्रश्न जो आपके दिमाग में रहता है कि परीक्षा की तैयारी कैसे करें। स्टडी टिप्स हर छात्र चाहता है। जैक बोर्ड की 12वीं की परीक्षा चल रही है खासकर के छात्र-छात्राओं को एकाउंटेंसी विषय की परीक्षा को लेकर काफी चिंताएं रहती है तो आइए हम आपको कुछ टिप्स शेयर करेंगे जिससे आप अच्छे अंक लाकर अव्वल करेंगे।
सामान्यत: हम परीक्षा में छोटी-छोटी गलतियों के कारण अच्छे अंक नहीं ला पाते हैं।।
कुछ मुख्य बातें
👉N.C.E.R.T. की पुस्तक से ही अभ्यास करें क्योंकि प्रश्न इनहीं किताबों से पूछे जाते हैं।
👉 MOCK TEST / MODEL PAPER SOLVE करे तथा QUESTION BANK पर भी फोकस डाले।
👉 कठिन सवालों पर ज्यादा समय बर्बाद ना करें। (सामान्यतः परीक्षा में 60% सरल, 20% मध्यम तथा 20% कठिन प्रश्न आते हैं।)
👉 हर लेशन के की कांसेप्ट पर ध्यान केंद्रित करें तथा प्रैक्टिकल प्रश्नों को ज्यादा हल करें।
👉 एकाउंटेंसी में अधिकतर अध्याय एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। अतः बेसिक कांसेप्ट को समझ कर ही आप अधिक से अधिक प्रश्न हल कर सकते हैं।
👉 हल करने के पहले सभी स्टेप्स को ऑर्गेनाइज कर ले तो हल करना आसान हो जाता है।
👉 पढ़ाई के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं की बातों पर भी विचार करें। प्रश्न पूछने पर कभी भी संकोच ना करें।
👉 रिवीजन के समय ब्रेक ले ताकि आप जो भी पढ़े उसे दिमाग में ला पाएं।
👉 विषय रटने के बजाय समझने पर ध्यान लगाएं तथा आत्मविश्वास बनाए रखें। पढ़ाई को बोझ ना बनाएं।
👉 प्रश्न पत्र तीन खंडों में विभाजित होगा। प्रत्येक खंड में प्रश्न चुनने का विकल्प भी होगा आसान विकल्प का चयन कर हल करें।।
तो विद्यार्थियों इस प्रकार से यदि आप एकाउंटेंसी विषय की तैयारी करते हैं और ऊपर बताई गई बातों का ध्यान रखते हैं तो निश्चित तौर पर आपको सफलता मिलेगी और सबसे बड़ी बात key-points पॉइंट और key-facts को जरूर याद रखें जो आपको परीक्षा के समय में सवाल हल करते समय काम आएगी।।
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को ढेरों शुभकामनाएं।