

गम्हरिया (अभय कुमार मिश्रा ):-श्री श्री 108 सिद्धेश्वर श्मशान काली पूंजी डूंगरी देव नगरी जगन्नाथपुर गम्हरिया दिनांक 27/07 2021 दिन मंगलवार को शनिदेव स्थापना दिवस के प्रथम दिन ग्राम वासियों द्वारा जल यात्रा तथा नगर भ्रमण का आयोजन किया गया इसमें सभी ग्राम वासियों एवं श्रद्धालुओं उपस्थित थे । कल सभी श्रद्धालुओं द्वारा शनि देव महाराज का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा तथा भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा अतः सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि उपस्थित होकर पुण्य का धर्म का भागीदारी बने ।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)