

जमशेदपुर (संवाददाता ):-झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री के राजनैतिक सलाहकार सह कांग्रेस प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने सीडीएस जनरल विपिन रावत एवं पत्नी सहित 13 वीर जांबाजों के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि जनरल रावत जैसे वीरो की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है यह दुर्घटना देश की अपूरणीय क्षति है जिससे पूरा देश शोक में डूबा है, मै उन सभी वीरो को नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रधांजलि अर्पित करता हूँ एवं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि सभी वीरो के आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दे।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)