

जमशेदपुर: सोनारी मरारपाड़ा में स्क्रैप कारोबारी लालजी प्रसाद के घर पर फायरिंग करने के मामले में सोनारी पुलिस को सफलता हाथ लग गयी है. पुलिस ने मामले में कुल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. घटना के समय कारोबारी लालजी प्रसाद अपनी कार खड़ी कर रहे थे.

घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद
घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. घटना 19 सितंबर को घटी थी. एसएसपी कौशल किशोर ने पत्रकारों को बताया कि सोनारी के चंडीनगर का रहनेवाला जगरनाथ पुष्टी उर्फ सन्नी और सोनारी ग्वाला बस्ती का रितेश कुमार सिंह उर्फ झब्बू शामिल है. पुलिस की गिरफ्त में आये अजय गौड़ के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों आरोपियों को पुलिस ने आज जेल भेज दिया है.

Reporter @ News Bharat 20