जमशेदपुर :- जमशेदपुर के ब्राउन बन्च में काजू के बंद डिब्बे में कीड़ा पाया गया है। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब ऐसा किसी दुकान से मिल रहा है । ऐसा कई बार होता है। लेकिन इस बार मामला तब बढ़ा जब कस्टमर ने शिकायत किया। कस्टमर के शिकायत करने के बाद ब्राउन बन्च की ओर से कहा गया कि “मैडम वो पैकेट आप रिटर्न कर दो, उसके बदले आपको एक साल के लिए 12 पैकेट दे दिया जाएगा। लेकिन कस्टमर ईस बात पर राजी नहीं हुई। कस्टमर का कहना था कि इस बैच नंबर के सारे पैकेट वापस मंगाया जाए । लेकिन बात नहीं बनी। मामले की पड़ताल करने के लिए न्यूज भारत 20 ने ब्राउन बन्च से बात करने की कोशिश किया लेकिन ऑन कैमरा किसी ने बात नहीं करना चाहा। सवाल यह है कि इस तरह की लापरवाही से ग्राहक के स्वास्थ्य पर कितना असर पड़ सकता है इस बात से दुकानदार अनजाने क्यू रहते है।