

न्यूजभारत20 डेस्क:- जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष अरुण सिंह के नेतृत्व में आज विभिन्न अखाड़ा समितियां के प्रतिनिधिगण एवं समिति के पदाधिकारीगण ने उपायुक्त महोदय एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक महोदय एवं जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी गण जो भी जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन करने में लगे थे , जिसमें प्रमुख रूप से समुचित लाइटिंग की व्यवस्था , विसर्जन घाटों की मरम्मत, प्रमुख घाटों में पेय जल की व्यवस्था , नदी घाटों की साफ सफाई , प्रमुख घाटों में यातायात की व्यवस्था , विसर्जन जुलूस की सुरक्षा , संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी की व्यवस्था के प्रति आभार जताया । इसके लिए हम जिला प्रशासन एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो नगर निगम , जुगसलाई नगर निगम , जुस्को के सभी पदाधिकारीगण एवं सभी अखाड़ा समितियों का हृदय से साधुवाद अभिनंदन व्यक्त करते हैं । समिति के अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन के सूझबूझ एवं कुशल मार्गदर्शन में लोक आस्था के महापर्व चैती छठ, बसंती दुर्गा पूजा एवं रामनवमी , प्राकृतिक पर्व सरहुल , हिन्दू नववर्ष आदि त्योहारों पर आयोजित शोभायात्रा एवं कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक समापन हुआ इसमें जिला प्रशासन की अहम भूमिका रही है ।
उपायुक्त महोदय एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक महोदय से कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र शाल देकर अभिनंदन करते हुए बधाई और शुभकामना दी । जिला प्रशासन के साथ केंद्रीय टीम के सदस्यगण भी सभी घाटों पर अपनी सेवा दे रहे थे जिसमें स्वर्णरेखा घाट,हिन्दू पीठ घाट , पाण्डेय घाट, बालू घाट व अन्य घाटों पर सेवा दे रहे थे ,जिसके तहत पूर्ण रूप से विसर्जन शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ , इसके लिए पुन प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिन्होंने भी अपनी सेवा दी है उनका केंद्रीय अध्यक्ष अरुण सिंह ने धन्यवाद दिया।
अंत में अरुण सिंह ने सभी पत्रकार बंधुओ का भी धन्यवाद दिया जिन्होंने सफल पत्रकारिता करते हुए लोगों तक खबर प्रकाशित की ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष अरुण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष नितिन त्रिवेदी, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अजय गुप्ता ,केंद्रीय सचिव धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष दिलजोय बोस, उपाध्यक्ष ललन यादव ,ओम प्रकाश सिंह, सह सचिव धीरज सिंह ,सोमनाथ सिंह, बलदेव सिंह श्याम शर्मा एवं राहुल भट्टाचार्य उपस्थित थे ।
