जमशेदपुर : अर्का जैन यूनिवर्सिटी के पत्रकारिताऔर जनसंचार विभाग ने नए छात्रों के लिए इंडक्शन एवं ओरिएंटेशन प्रोग्राम- आरम्भ २०२३ का आयोजन किया. इस ख़ास प्रोग्राम का उद्देश्य था नए छात्रों को विश्वविद्यालय के नियमों,विनियमों, नए पाठ्यक्रम और शिक्षाविदों केअन्य पहलुओं से अवगत कराना था जो कि उनके उच्च अध्ययन के लिए जरुरी है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उषा मार्टिन के पूर्व महाप्रबंधक जयेश टौंक थे जिन्होंने नए छात्रों को संबोधित किया नए छात्रों का स्वागत पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के प्रमुख डॉ. राहुल अमीन और स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के सहायक डीन डॉ. पोम्पी दास सेन गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान हिल टॉप स्कूल की शिक्षिका तनुजा झा ने जेंडर सेंसीटाईजेसन के बारे छात्रों को जानकारी दिया।
![](https://newsbharat20.com/wp-content/uploads/2024/04/gsn-1.jpeg)
![](https://newsbharat20.com/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-03-at-23.38.59-e1622749589414.jpeg)
Reporter @ News Bharat 20