रोहतास :- बिहार के रोहतास जिले से आए घर वासडीह पीठ के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी नारायणाचार्य जी महाराज के जमशेदपुर आगमन पर उनके शिष्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। शिष्यों के आग्रह पर आशीर्वाद देने पहुंचे नारायणाचार्य महाराज द्वारा अपने शिष्यों के आशीर्वाद देते हुए जीवन के रहस्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा जहां धर्म है वही जय है। वही धर्मापदेशों के सारगर्भित विषयों पर चर्चा करते हुए प्रकाश डाला। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिहार के रोहतास जिले के घर वासडीह पीठ में श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है। दिनांक 11-04- 2022 को जल यात्रा एवं शोभायात्रा एवं दिनांक 12-04- 2022 को पंचांग एवं मंडप प्रवेशादि तथा दिनांक 16-04 -2022 को पूर्णाहुति ब्राम्हणभोजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें इस अवसर पर बड़े-बड़े दिग्गज विद्वान, संत,कीर्तनाचार्य एवं धर्मापदेशक के सारगर्भित प्रवचन होंगे। जमशेदपुर पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री नारायणाचार्य महाराज अपने इस आगमन के दौरान अपने शिष्य ए के मिश्र पत्रकार सह एकता विकास मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे और सुखद जीवन के लिए आशीर्वाद दिए ।इस अवसर पर श्री श्री 1008 नारायणाचार्य महाराज के साथ कई शिष्य भी उपस्थित रहे।
Reporter @ News Bharat 20