

जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के सुखिया 10 नंबर रोड पर वहां के रहनेवाले सन्नी सिंह पर फायरिं कर अपराधियों ने 22 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना शनिवार देर रात की है, लेकिन लिखित शिकायत थाने को दूसरे दिन दी गयी थी. सन्नी का कहना है कि वह शनिवार की देर रात जागरण कार्यक्रम से लौट रहा था. इस दौरान ही उसे रास्ते में रोक लिया गया था और 22 हजार लूटने के साथ ही उसपर गोली भी चलायी गयी थी. उसने करण सिंह को आरोपी बनाते हुए उसके खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है. करण सिंह के खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामले दर्ज हैं. हाल ही में वह जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आया है. घटना के बाद इसकी शिकायत तत्काल थाने पर कर दी गयी थी, लेकिन लिखित शिकायत नहीं किए जाने के कारण पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था. अब शिकायत मिलते ही सिदगोड़ा पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है.


Reporter @ News Bharat 20