जमशेदपुर: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में ‘एक्सप्लोर 2024’ उत्सव का भव्य शुभारंभ

Spread the love

जमशेदपुर : जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में वार्षिक उत्सव ‘एक्सप्लोर 2024’ का शुभारंभ हुआ। हर साल एक्सप्लोर के प्रतिभागियों के जोश को मद्देनजर रखते हुए इस बार यह कार्यक्रम 3 दिनों का रखा गया है, जो कि 28 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा। पूरे साल छात्रों को इस एक कार्यक्रम का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। एक्सप्लोर का कार्यक्रम छात्रों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका देता है और उन्हें इससे कुछ सीखने का भी मौका मिल जाता है।

फ्लैश मॉब ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से ‘एक्सप्लोर 2024’ का उदघाटन किया और पूरे कार्यक्रम को एक रोमांच से भर दिया। बॉलीवुड के एक से एक गानों पर उनके थिरकते हुए कदमों से सभी का दिल मोह लिया। इसके बाद पी. ई. एफ. आई, पूर्वी सिंहभूम के टीम ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए सेल्फ डिफेंस के तकनीकों का प्रदर्शन किया जो कि काफी प्रशंसनीय था।

इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि, प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम,  आईटी विभाग के अधिष्ठाता, प्रो. डॉ. रंजन मिश्रा, शोध विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, कला एवं मानविकी विभाग के अधिष्ठाता एस. खान, विभिन्न विभागों के विभागाध्याक्षा और संकाय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। माननीय अतिथि गण ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम को शुरू किया। इसके बाद नेताजी सुभाष विश्विद्यालय की छात्राओं ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रदर्शन कर कार्यक्रम का आगाज़ किया।

‘एक्सप्लोर 2024’ में कुल 4000 से ज़्यादा प्रतिभागियों की हिस्सेदारी देखी गई। एन. टी. टी. एफ, उत्कल समाज, काशीडीह उच्च विद्यालय के साथ साथ और भी विभिन्न विद्यालयों और विश्वविद्यालयों से प्रतिभागियों ने जमकर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
पूरे कैंपस में प्रतिभागियों की चहल कदमी बरकरार थी, जहां प्रतिभागी ग्रुप डांस, हैश कोड, क्यू फिएस्टा, बी फिएस्टा जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते दिखाई दिए।

प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान ने कहा कि “एक्सप्लोर 2024 छात्रों के लिए सिर्फ अपने प्रतिभा प्रदर्शन का मौका नहीं बल्कि नवाचार को बढ़ावा देने का ज़रिया है”। ‘एक्सप्लोर 2024’ के दूसरे दिन के कार्यक्रम की जानकारी के लिए बने रहिए। यह रोमांच और उत्साह का सफर अभी बरकरार रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *