

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कारोबारी राजकुमार शाह के भी ठिकानों पर आईटी ने दबिश दी है. इनकम टैक्स के अधिकारियों ने राजकुमार शाह के बिष्टुपुर सर्किट स्थित आवास, पोटका स्थित शाह स्पंज कंपनी और आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित स्कोडा शोरूम में एकसाथ दबिश दी है. उधर कारोबारी के घर इनकम टैक्स की रेड पढ़ते ही शहर में हड़कंप मचा हुआ है बताया जा रहा है कि आधे- आधे दर्जन आयकर विभाग के अधिकारी कारोबारी के तीनों ठिकानों पर सर्वे कर रहे हैं. बता दें कि राजकुमार शाह हॉट ट्रेडिंग के मामले में आरोपी रहे हैं.


Reporter @ News Bharat 20