जमशेदपुर :- जमशेदपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस पेट्रोल पंप के पास दो युवकों पर हुए फायरिंग मामले का खुलासा कर दिया है इस मामले में पुलिस ने कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है सभी आरोपियों ने अपना जुर्म को पुलिस के सामने कबूला है। गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा एक देसी पिस्टल जिंदा कारतूस 5मोबाइल एक बाइक की जब्ती की गई है। एसएसपी डॉक्टर एम तमिलवानन प्रेस वार्ता कर कहा दो गुटों की वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दोनों युवकों पर इन लोगों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था हालांकि उस फायरिंग की घटना में दोनों युवकों को गोली नहीं लगी थी जिसके बाद बिष्टुपुर थाना में कांड संख्या दर्ज कर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था पुलिस टीम ने इसका खुलासा करते हुए इन सभी साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।