जमशेदपुर:- मानगो थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी रोड नंबर एक स्थित चौराहा से बाइक सवार झपटमार दो बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने के चेन की छिनतई कर ली. घटना के बाद महिला जबतक शोर मचाती, उसके पहले ही बदमाश मौके से फरार होने में सफल हो गये थे. घटना की जानकारी मिलते ही मानगो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी और आस-पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की.
घटना के समय अपने घर की तरफ जा रही थी महिला
घटना के संबंध में मानगो थाने में जो मामला दर्ज कराया गया है उसके हिसाब से भुक्तभोगी महिला अपने घर की तरफ जा रही थी. महिला सुभाष कॉलोनी रोड नंबर एक डिमना रोड की रहने वाली है. वह टेंपो से उतरने के बाद अपने घर की ओर बढ़ रही थी. इस बीच ही पीछे से बाइक पर सवार होकर दो झपटमार बदमाश आये और गले से सोने के चेन की छिनतई करके फरार हो गये. घटना के संबंध में दुलाल कुमार पॉल के बयान पर मानगो थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
Reporter @ News Bharat 20