जमशेदपुर :- तिरंगा अधिकार यात्रा के दूसरे दिन पैदल मार्च करते हुए डॉक्टर ओ ० पी ० आनंद ने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा स्थित धतकीडीह के मुखी समाज के बस्ती का दौरा किया जहां उन्होंने पाया की मुखी समाज के लोग जो दूसरों के घरों की साफ सफाई करते हैं वह खुद गंदगी में अपना जिंदगी गुजर बसर करने को मजबूर है उन्होंने इस बात को लेकर टाटा स्टील प्रबंधन एवं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री सह वर्तमान विधायक बन्ना गुप्ता के आवास से मात्र एक किलोमीटर दूर मुखी बस्ती के यह लोग गंदगी के अंबार के साथ जिंदगी जीने को विवस है जिससे बच्चों के स्वास्थ्य खराब हो रहे हैं स्वास्थ्य मंत्री होते हुए स्वास्थ्य का ध्यान ना देना यह दर्शाता है कि वह गरीब एवं उसके बच्चों के प्रति जरा भी चिंतित नहीं है उन्होंने लोगों को टाटा स्टील प्रबंधन एवं शहरी विकास विभाग द्वारा सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु आश्वासन दिया ।