जमशेदपुर : शहर के चर्चित मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय के बॉडीगार्ड मुकेश तिवारी को बुधवार की देर रात उसके ही प्रतिद्वंदी मनोज जायसवाल की ओर से गोली मार दी गई. मुकेश को दो गोली लगी है. घटना के बाद उसे ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. यहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पेट और जांघ पर लगी है गोली
मुकेश तिवारी के पेट और जांघ पर गोली लगी है. घटनास्थल पर जांच में पहुंची पुलिस ने आरोपी मनोज जायवाल को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था.
देर रात क्या कर रहे थे दोनों
घटना के बाद यह चर्चा हो रही है कि आखिर दोनों देर रात बाराद्वारी में क्या कर रहे थे. पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही पहुंच गई थी. सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत का कहना है कि मुकेश को दो गोली लगी है. मनोज जायसवाल को हिरालत में लेकर पुलिस अभी पूछताछ कर रही है.