

जमशेदपुर: जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के सिंडिकेट की पहली बैठक शनिवार को संपन्न हुई। यूनिवर्सिटी के बिष्टुपुर कैंपस के कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह 11:30 बजे से आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता जी ने की। उपस्थित सदस्यगण का स्वागत कुलसचिव डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने किया। सदन को संबोधित करते हुए माननीय कुलपति ने कहा कि यह अत्यंत महत्वाकांक्षी बैठक है। माननीय राज्यपाल महोदय ने एक अनुभव संपन्न, कुशल प्रशासक और शिक्षाविद डॉ. सतीश्वरप्रसाद सिन्हा जी को वीमेंस यूनिवर्सिटी के सिंडिकेट सदस्य के रूप में नामित किया है। उनके अनुभव का लाभ हमें निश्चित रूप से मिलेगा। माननीय कुलपति ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि सिंडिकेट के स्पष्ट और दूरदर्शी निर्णयों से यूनिवर्सिटी बुनियादी तौर पर मजबूत बनेगी। गवर्नर नाॅमिनी डॉ. सिन्हा ने कहा कि वीमेंस यूनिवर्सिटी रूसा की महत्वाकांक्षी योजना का अंग है। इसकी प्रथम कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता जी का अकादमिक और प्रशासनिक अनुभव विश्वविद्यालय को शीर्ष पर ले जाएगा। बैठक में माननीय कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता के साथ गवर्नर नाॅमिनी डॉ. सिन्हा, कुलसचिव डॉ. प्रभात कुमार सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा, वित्त पदाधिकारी डॉ. पी. के. पाणि, कुलानुशासक डॉ. अविनाश कुमार सिंह, डॉ. रेखा झा और डॉ. जावेद अहमद शामिल हुए।


Reporter @ News Bharat 20