

न्यूजभारत20 डेस्क:- सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा आदित्यपुर का पूर्व निर्धारित बैठक रविवार को जनकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष सह अधिवक्ता ओम प्रकाश की अध्यक्षता में रोड नंबर 32 आदित्यपुर दो स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में जनकल्याण मोर्चा के उपाध्यक्ष लिली दास, देवांग चंद्रमुखी, सुनील कुमार स्वाई (अधिवक्ता ), सचिव अनिल प्रसाद (पूर्व पार्षद), नीतू शर्मा (पूर्व पार्षद), मनोज पासवान, कोषाध्यक्ष रामजी प्रसाद, प्रवक्ता दिवाकर झा, अधिवक्ता दिलीप कुमार साहू, मनोज कुमार सिंह, सिकंदर सिंह, मनोज कुमार साहू, अधिवक्ता रवि शंकर पासवान, रमेश प्रसाद यादव, मदन सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, सुजीत महतो, प्रवीण कुमार दुबे, श्याम कुमार चौरसिया, महेंद्र प्रसाद, एस. एन तिवारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए. बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल की विकराल संकट की स्थिति में आदित्यपुर नगर निगम की विफलता की भत्सर्ना की। चौथी बार एक्सटेंशन देने के बाद 31 मार्च 2025 तक भी आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जिंदल के द्वारा योजना पूरी नहीं होने पर एवम घोर लापरवाही बरतने के कारण आक्रोश व्यक्त किया गया। बैठक में यह बात सामने आई कि आज से तीन-चार साल पहले उपभोक्ताओं को हाथ में नल पकड़ाकर फोटो खींचकर जिंदल के द्वारा सरकार को यह बताने का प्रयास किया गया की जल नल योजना आदित्यपुर में पूरी हो गई है। लेकिन हकीकत यह है कि अभी भी दोनों वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माणाधीन है। 11 पानी टंकी में से 9 टंकी अधूरे पड़े हैं। तो वार्ड नंबर 3 के उपभोक्ताओं ने बताया कि उनके यहां टंकी का निर्माण भी प्रारंभ नहीं हुआ है। इस तरह JUIDCO एवं JINDAL पूरे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के 50000 उपभोक्ताओं को बिल्कुल डार्क में रखा है। जो व्यक्ति फ्लैट में रहते हैं उनको तीन तल्ले, पांच तल्ले में कैसे पानी पहुंचेगा इसकी कोई जानकारी उन तक नहीं पहुंची है। बल्कि जो व्यक्ति तीन तल्ले में रहते हैं उनको तीन तल्ले घर पर ही पहुंचकर हाथ में नल पकड़ाकर फोटो खिंचवा दिया गया। इस तरह पूरी जनता को गुमराह करके रखा गया है। इन बातों को लेकर मोर्चा आगामी 13 अप्रैल 2025 को फुटबॉल ग्राउंड आदित्यपुर में सभी राजनैतिक दल, सभी सामाजिक संगठन एवं क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवों को आमंत्रित करता है कि वह 13 अप्रैल को संध्या 5:00 बजे फुटबॉल मैदान में पहुंचकर अपने-अपने मोहल्ले में, अपार्टमेंट में नल-जल योजना की वास्तविक स्थिति से अवगत करावें एवं सुझाव साझा करें। ताकि समस्त आदित्यपुर नगर निगम की जनता की रायसुमारी से आगे का निर्णय लिया जा सके। बता दें कि इस मामले में माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय में भी जनहित याचिका दायर है एवं विचाराधीन है। जन कल्याण मोर्चा आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक एवं उपायुक्त सरायकेला खरसावां से मिलकर मांग करेगा कि जब तक आदित्यपुर में नल जल योजना पूरी तरह प्रारंभ नहीं हो जाता, तब तक किसी भी व्यक्ति को जो होल्डिंग टैक्स दे रहा है वे अपने घर में या अपार्टमेंट में अपने खर्चे से बोरिंग कराना चाहता है एवं उस बोरिंग का कमर्शियल उपयोग नहीं करता है तो उसे रोक पर छूट दी जाए। क्योंकि यदि नल जल योजना आदित्यपुर में पूरी हो जाती तो कोई भी व्यक्ति लाखों रुपया खर्च कर अपने घर में बोरिंग नहीं कराता। बोरिंग करने में हर व्यक्ति को यह भी खतरा है की पानी मिले या नहीं मिले इसलिए उसे बोरिंग करने की छूट पहले की तरह दिया जाए।

इसके अलावा बैठक में आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का कार्य 31 जनवरी 2025 को पूरा होने के बावजूद अब तक ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित नहीं किये जाने पर रोष प्रकट किया गया। मोर्चा मांग करती है कि आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेन का स्टोपेज़ 15 दिनों के अंदर प्रारम्भ कराई जाय एवं पटेल चौक आदित्यपुर से N. I. T College Gate तक सड़क को चौड़ा कर, Two Lane तुरंत किया जाय। इसके अलावा मोर्चा द्वारा पूर्व की तरह रामनवमी के जुलुस के दिन सुविधा काम्प्लेक्स आदित्यपुर 2 के पास शिविर लगाये जाने का निर्णय लिया गया।