झारखंड :- मौसम विभाग ने झारखंड के कुछ जिलों पूर्वी सिंहभूम,सरायकेला-खरसावां,बोकारो,हजारीबाग,खूंटी,रामगढ़, रांची में येलो अलर्ट जारी किया गया हैं,इन जिलों में 11-13 जनवरी तक मेघ गर्जन के साथ हल्की एवं मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है,इस दौरान वज्रपात भी हो सकती है। झारखंड सरकार इसको लेकर सतर्क हैं और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस पर नजर रखा जाए, विशेष कर इन जिलों के उपायुक्तों को विशेष तौर पर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।
आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने आमलोगों से वर्षा,ओलापात और वज्रपात से बचाव करने की अपील करते हुए कहा कि इस दौरान वे पेड़ के नीचे नहीं रहें, बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखे तथा किसान उक्त अवधि में खेतों में नहीं जाएं।