

न्यूजभारत20 डेस्क/पश्चिमी सिंहभूम:- पश्चिमी सिंहभूम से झारखंड के नक्सली नेता कॉमरेड जया हेम्ब्रम समेत तीन नक्सलियों के गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने 25 जुलाई को झारखंड और बिहार बंद की घोषणा की है। इस घोषणा का प्रभाव सोमवार की देर रात से ही देखने को मिल रही है। भाकपा माओवादी की ओर से बंद बुलाए जाने के साथ ही कराईकेला थाना के ओटार पंचायत के महाली साई व इसके इर्द-गिर्द के क्षेत्रों में बैनर और पोस्टरबाजी की गई है। इस बीच नक्सली एक बुकलेट भी छोड़ गये हैं जिसे पुलिस की ओर से जब्त कर लिया गया है। नक्सली हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं। इसके माध्यम से वे पुलिस की गोलियों से अपने मारे गए अपने नक्सली साथियों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं।
