अमर शहीदों को झारखंड सरकार का सम्मान

Spread the love

चाईबासा (संवाददाता ):-झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा “अमर शहीदों को झारखंड सरकार का सम्मान” के तहत वीर शहीद पोटो हो की धरा पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो प्रखंड स्थित सेरेंगसिया घाटी स्थित शहीद स्मारक पर वीर ‘हो’ शहीदों को नमन तत्पश्चात सेरेंगसिया पंचायत भवन समीप फुटबॉल मैदान में आयोजित ‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में शिरकत किया जाना है। जहां मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा शहीद पोटो हो के परिजनों का सम्मान, विभिन्न विभागों के तहत संचालित योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण, विभिन्न योजना आधारित परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा। उक्त के आलोक में आज जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय लिंडा के द्वारा उप विकास आयुक्त श्री संदीप बक्शी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री एजाज अनवर, जिला नजारत प्रभारी श्री जयंत रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री आलोक कुमार के उपस्थिति में कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। स्थल निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर विभाग वार किए जा रहे स्टॉल अधिष्ठापन क्षेत्र का अवलोकन करते हुए विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं से संबंधित फ्लेक्स का अधिष्ठापन योजना की समुचित जानकारी से आम जनों को अवगत करवाने व शिविर में प्राप्त आवेदनों का स्थल पर ही निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु कर्मी की प्रतिनियुक्ति एवं प्रशासनिक तैयारियों के तहत नियुक्त सभी दंडाधिकारीयों को उनके कार्य एवं दायित्व से अवगत करवाते हुए ससमय कार्यक्रम का संचालन सुनिश्चित करने संबंधित उचित दिशा निर्देश दिया गया। सुरक्षा दृष्टिकोण से जायजा लेते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को विधि व्यवस्था संधारण को लेकर विशेष रूप से दिशा निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *