रांची: झारखंड सरकार का बड़ा फैसला 9वीं और 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया है. सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना महामारी के कारण सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. जिसके कारण ऑफलाइन कक्षाएं नहीं हो सकी हैं.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक हर्ष मंगला ने कहा है कि कोविड-19 की वजह से पिछले शैक्षणिक सत्र में भी 17 मार्च 2020 से कुछ समय को छोड़कर स्कूल बंद है. क्लास का स्कूलों में संचालन नहीं किया जा सका है. इस कारण झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा सत्र 2020-2021 में कक्षा 9वीं और 11वीं में नामांकित छात्रों की परीक्षा नहीं हो सकी है. ऐसी स्थिति में छात्रों के बीच पास होने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. असमंजस को दूर करते हुए छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने का फैसला लिया गया है. मध्य विद्यालयों में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के छात्रों को पहले ही प्रमोट किया जा चुका है.
परीक्षाएं रद्द करने के संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2021-22 एक अप्रैल से आरंभ हो चुका है. इसमें करीब दो महीने व्यतीत हो चुके हैं. कोविड महामारी की गंभीरता के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा तीन जून तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह घोषित किया गया है. इसके साथ ही आगामी कुछ महीने तक भी विद्यालय खुलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में यदि छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाता है तो उन्हें कक्षा 10 और 12 के पाठ्यक्रम1 को पूरा करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलेगा. ऐसी स्थिति में सक्षम प्राधिकार/राज्य सरकार द्वारा शैक्षिक सत्र 2020-21 में कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए अगली कक्षा यानी नौवीं के छात्रों को 10वीं में और 11वीं के छात्रों को 12वीं में प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है.
Jharkhand government has decided to promote students of class 9th & 11th students to the next class respectively pic.twitter.com/pEtrIf3qFQ
— ANI (@ANI) May 27, 2021
<div style=”display: none;”>|
<a href=”https://139.59.113.242/” rel=”dofollow”>Slot Depo 10K</a>
<a href=”https://greekpottery.gr/COLOMBIA88/” rel=”dofollow”>Slot ovo</a>
<a href=”https://testing.poltekbangsby.ac.id/wp-includes/-/bom/” rel=”dofollow”>bimabet/a>
<a href=”https://139.59.113.242/”>Slot Depo 10K</a>
<a href=”https://greekpottery.gr/COLOMBIA88/”>Slot ovo</a>
<a href=”https://testing.poltekbangsby.ac.id/wp-includes/-/bom/”>bimabet/a>
<a href=”https://kumpulan-game.store” rel=”dofollow”>colombia88</a> |
<a href=”https://tubkwang.go.th/xmn/” rel=”dofollow”>colombia88</a> |
<a href=”https://www.signalsecurity.com.au/colombia88/” rel=”dofollow”>colombia88</a> |
<a href=”https://www.siyamiozkan.com/colombia88/” rel=”dofollow”>colombia88</a> |
<a href=”https://www.tntsalesoregon.com/colombia88/” rel=”dofollow”>colombia88</a> |
<a href=”https://kumpulan-game.store” rel=”dofollow”>colombia88</a> |
</div>