जमशेदपुर (संवाददाता ):-झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी आज शहर के विभिन्न झंडा अखाड़ा में बतौर अतिथि के रूप में शामिल होकर अखाड़ा समितियों के विसर्जन के लिए समय से रवाना किया अखाड़ा समितियों ने श्री तिवारी को पगङी अंग वस्त्र एवं तलवार भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया कई जगह श्री तिवारी अखाड़ा समितियों के साथ चले शिव हनुमान अखाड़ा समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि भगवान श्री राम प्रभु और महावीर बजरंगबली सबका कल्याण करें सबको शक्ति बुद्धि सुख समृद्धि और सम्मति दे सबके घर में महावीर हनुमान जी का पताका विराजमान हो इस अवसर पर मेरी यही मंगल कामना है सामाजिक समरसता आपसी सद्भाव भाईचारा आपस में बना रहे और सभी लोग मिलजुलकर पर्व को अनुशासित ढंग से बर्षोसे मनाते आए हैं और आगे भी अपनी संस्कृति को अच्छुण रखने के लिए मनाते रहेंगे उन्होंने अखाड़ा समिति के सभी सदस्यों को अनुशासित ढंग से अखाड़ा निकालने के लिए और अपने अभिनंदन के लिए धन्यवाद और आभार प्रकट किया अखाड़ा समिति के अध्यक्ष अजय मंडल महासचिव रंजीत झा मोहन सरदार क्षेत्र की मुखीया पार्षद सब के प्रति आभार जताया ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)